चंडौस/ अलीगढ़। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना प्रवीण यादव ने आज क्षेत्राधिकारी गभाना कर्मवीर सिंह के साथ थाना प्रभारी चंडौस,जवां,पिसावा,गभाना तथा बीडीओ जवा,चंडौस,लोधा,खैर एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत बूथों की संवेदनशीलता एवं भौतिक सत्यापन के संबंध में बैठक की गई सभी थाना प्रभारियों को 3 दिन के भीतर बूथों की संवेदनशीलता के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अवगत किया गया तथा सभी बीडीओ तथा राजस्व निरीक्षकों को बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का के लिए निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही एसडीएम गभाना ने पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग स्थल हेतु गायत्री फार्मेसी कॉलेज चंडौस का बीडीओ चंडौस के साथ किया निरीक्षण।
अरुण शर्मा चंडौस अलीगढ़।