बांगरमऊ उन्नाव/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में 3 दिसंबर को विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में 3 दिसंबर को विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में मानसिक समस्याओं से संबंधित जानकारी एवं इलाज हेतु उचित सलाह दी जाएगी। तथा मानसिक रूप से मंदित बच्चे जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र की आवश्यकता है शिविर में मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में मरीजों का निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच भी की जाएगी। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से अपराहन 1 बजे तक रहेगा। शिविर में मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, आधार कार्ड के प्रतिलिपि एवं मरीज के दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
रिपोर्ट/इरफान खान,बांगरमऊ उन्नाव।