ज़िला बहराइच/भारी वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई घटनास्थल पर ही मृत्यु।टोल टैक्स बचाने लालच में न्यू बस्ती बक्शी पुरा से होकर निकलते हैं भारी वाहन प्रशासन नहीं देता है ध्यान जिस कारण हुआ ऐसा बड़ा हादसा।मोहल्ले वासियों ने जिलाधिकारी को भी दिया था ज्ञापन भारी वाहन ना निकलने की उसका भी नहीं दिखा असर प्रशासन सचेत जाता तो यह बड़ी दुर्घटना होने से बच जाती।
सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ
आज का अपराध न्यूज़
बहराइच