पीलीभीत/नही थम रही ओवर लोडिंग गन्ने से भरे ओवर लोड वाहन। दौड रहे है ।ओवर लोड वाहन जो हादसे व दुर्घटनाओं को दावत दे रहे ।पहले भी पीलीभीत जिले मे लोगो के साथ हादसे व दुर्घटनाये घट चुकी है ।गन्ने से भरे ओवर लोड वाहनो से लोग हादसे व दुर्घटना का शिकार हो चुके ।पहले भी ।यातायात नियमों को ओवरलोड गन्ना वाहन तार-तार कर रहे हैं। ओवरलोड गन्ना वाहनों से कई बार जाम से लोगों को सामना करना पड़ता है।ओवरलोड गन्ना वाहन के चालकों को किसी प्रकार की परवाह नहीं है। नियमों को एक झटके में गन्ना वाहनों ने तोड़ कर रखे दिए। किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक ओवरलोड गन्ना वाहन मुख्य मार्गों पर दौड़ रहे है। ओवरलोड गन्ना भरकर ट्रक रोड पर लहराते हुए नजर आते हैं। किसी भी वक्त किसी के ऊपर पलट सकता है। ओवरलोड गन्ना वाहन से मार्गों आदि चौराहे शहर पर निकलते ही लोगों की सांसें थमने लगती है।गन्ने से भरे ओवर लोड वाहनो से कभी भी हादसे व दुर्घटनाये लोगो के साथ घट सकती है।
रि. योगेश गुप्ता आज का अपराध ब्यूरो चीफ जनपद पीलीभीत 9760524680