गंजमुरादाबाद उन्नाव महाशिवरात्रि के मौके पर आज नगर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर और क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।नगर के प्रसिद्ध और प्राचीन पत्थर शिवाला मंदिर से आज सुबह करीब 10:00 बजे से भगवान शिव की शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर दर्जनों झांकियां भी निकाली गयीं जो लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रही। यह शोभायात्रा नगर के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर मुख्य चौराहा से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए देर शाम पत्थर शिवाला मंदिर पर पहुंच कर इसका समापन किया गया। इस शोभायात्रा का नेतृत्व भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार, राजेश पाठक, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, अजय कुमार कुशवाहा एडवोकेट, राम सजीवन यादव, मुकेश कुशवाहा, मयंक, सीतेश सिंह, अजय तिवारी, पंकज शुक्ला, रामू शुक्ला, हरिश्चंद्र मौर्य एडवोकेट, लाखन यादव, मिथिलेश पटेल, अनिल कुशवाहा व कुलदीप शर्मा आदि कर रहे थे। इस मौके पर काफी संख्या में भक्तगण नृत्य करते हुए शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे, नौजवानों में विशेष जोश और उमंग दिखाई पड़ रहा था। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजा भैया, व पुलिस चौकी इंचार्ज रामजीत यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। महाशिवरात्रि के मौके पर गंजजलालाबाद मोड़ पर स्थित बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध सिद्धनाथ मंदिर पर एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रकार के विशेष व्यंजनों का वितरण भक्तजनों में पूरे दिन होता रहा। इस मौके पर नगर और क्षेत्र के भक्तगण काफी संख्या में मौजूद रहे।।
(मो,इरफानखान पत्रकार बांगरमऊ उन्नाव )