ज़िला अलीगढ़ चंडौस कस्बा चंडौस के कई क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत हो रही है। कस्बे के पैंठ बाजार में दुकान कर रहे व्यापारी और गांवो से बाजार करने वाले लोग व राहगीर पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। गौरतलब है कि लक्ष्मी नारायण शर्मा ने मेन रोड पर एक प्राईवेट नल लगवाया हुआ था। जो कि पिछले काफी समय से वाटर लेवल गिर जाने के कारण खराब हो गया है। 250 मीटर तक के दायरे में एक भी सरकारी व निजी नल नहीं है जिससे लोग पानी पी सके। गर्मी का मौसम शुरू होते ही राहगीर व व्यापारी पैसों से पानी की बोतल खरीद कर पानी पीने पर मजबुर हो रहे है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत चंडौस की तरफ से नल लगवाए जाने के लिए काफी प्रयास किए है। लेकिन अभी तक सभी अधिकारी समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। दुकानदारों ने डीएम से शिकायत करने की बात कही है।
रिपोर्ट अरुण शर्मा
चंडौस, अलीगढ़।
8445338400