अलीगढ़ चंडौस। कस्बा चंडौस में शनिवार की देर शाम दो छोटे छोटे बच्चे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हो गए। पिसावा रोड पैंठ बाजार में साड़ी की दुकान करने वाले सूरज सिंह अपनी दुकान में अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगा कर पड़ोसी दुकानदार से बात करने लगे तभी दो छोटे छोटे बच्चे उनकी दुकान में घुस गए और मोबाइल फोन चार्ज पर से निकाल कर फरार हो गए। मोबाइल फोन गायब होने की जानकारी होने पर दुकानदार ने अपने पड़ोस में सुमित माहेश्वरी की दुकान पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमे दो छोटे छोटे बच्चे दुकान से फोन लेकर बाहर जाते हुए दिखाई दिए। जिनकी पहचान मोहल्ला प्रजापति के बच्चो के रूप में हुई । पीड़ित दुकानदार उक्त दोनों बच्चों के घर पहुंचा तो उसका मोबाइल फोन मौके पर बरामद हो गया। बच्चो में मोबाइल फोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल कर सड़क पर फेंक दिया था। बच्चो के परिजनों के माफी पर दुकानदार ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। दुकानदार सूरज सिंह ने अपने मोबाइल फोन की कीमत करीब बीस हजार रुपए बताई। इस घटना के बाद इतने छोटे छोटे बच्चों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने पर सभी दुकानदार व अन्य लोग अच्मभित है।
अरुण शर्मा चंडौस अलीगढ़