जिला मैनपुरी में ब्लॉक करहल के प्राथमिक विद्यालय बजरतलिया पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में विजयी कबड्डी टीम के लिए सम्मान समारोह पुरस्कार वितरण का आयोजन प्रधानाध्यापक शशिकान्त दीक्षित द्वारा प्राथमिक विद्यालय बजरतलिया पर किया गया। इस अवसर ए आर पी सतेन्द्र प्रताप सिंह चौहान द्वारा विजयी कबड्डी टीम तथा कोच विपुल पाठक को सभी ग्रामवासियों के समक्ष मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विजयी टीम को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाध्यापक शशिकांत दीक्षित ने सभी बच्चों को विद्यालय तथा न्याय पंचायत कुर्रा का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। तथा बच्चों को टिफिन बांट कर उत्साहवर्धन किया। समारोह में अंगद सिंह ,मानपाल सिंह ,चरण सिंह ,रजनेश, सचिन रामकिशोर ,कमल सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट/डॉ०गिरीश शाक्य, ज़िला मैनपुरी।