श्री श्री माता बनैलिया मंदिर से आज नौतनवा में भक्तजनों का भव्य शोभायात्रा निकाला गया
नौतनवा में बाईपास पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बनैलिया की शोभायात्रा आज हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा में नगर एवं आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाI तरह-तरह की झांकियां सजाई गई थी ।मां बनैलिया मंदिर से निकलकर यह शोभायात्रा खंनुवा चौराहा, ठूठीबारी चौक, सहकारी क्रय-विक्रय समिति, अस्पताल चौराहा होते हुए जयसवाल मोहल्ला होकर पुराना नौतनवा होते हुए पुनः माता बनै लिया मंदिर पर पहुंची मां बनैलिया के शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान प्रत्याशी समीर त्रिपाठी सहित तमाम नेता व गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर में भाजपा की तरफ से लगाए गए स्टाल पर
स्वयं भाजपा पदाधिकारियों नें खड़े होकर प्रसाद वितरण किया। सुबह 10:00 बजे से निकली यह शोभायात्रा 6:00 बजे मंदिर पर स्थापित किया गया॥ इस दौरान नगर में प्रसाद वितरण के लिए तमाम प्रतिष्ठानों पर स्टाल लगाए गए थे। वहीं प्रसाद वितरण के लिए सहकारी क्रय-विक्रय समिति पर लगाया गया स्टाल काफी आकर्षण का केंद्र रहा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, सतीश त्रिपाठी, कृष्ण शंकर सिंह, आचार्य पं माधव तिवारी, राधेश्याम सिंह, ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश जायसवाल, मनोज कुमार राणा,अजय अग्रहरि, दुर्गा मद्धेशिया, संतोष जायसवाल संतोष अग्रहरी बद्री प्रसाद अग्रहरी सहित तमाम भक्त गण उपस्थित रहे।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की खास रिपोर्ट