फिरोजाबाद ब्लॉक अराव ग्राम भारोल में कुछ युवा बच्चों ने नई साल 2021को एक टीम गठित करके बच्चों मे दौड प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिस के मुख्य अतिथि अनुजेश प्रताप सिंह , रामबरन संयोजक संजेश यादव,डॉ प्रवीन कुमार विनय प्रताप,बंटी ठेकेदार,सोनवीर बघेल,शशांक, गौतम,कमल किशोर,मोहित आदि लोगों ने मिलकर सभी बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम नंबर आने वाले बच्चे को एक साइकिल का पुरस्कार दिया सोनवीर सिंह जरौली खुर्द, बृजेश कुमार नगला नरैनी, रविकांत सजनी, दूसरे तीसरे राउंड में ट्रक सूट और प्रेस का पुरस्कार देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्टर अजय कांत
ब्लॉक अराव फिरोजाबाद