बताते चलें महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध अपर मिश्रित शराब के निष्कर्षण बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नौतनवा थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह द्वारा टीमों का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर 1-अंजलि निगम पत्नी धर्मेंद्र निगम निवासिनी मिठौरा थाना निचलौल हाल मुकाम रतनपुर थाना नौतनवा के कब्जे से कुल 180 पैकेट बंटी बबली अवैध शराब, तथा साथ ही साथ 2-सुजीत कौशल पुत्र राजेंद्र कौशल निवासी बैरवा बाजार थाना भवानीगंज जिला सिद्धार्थ नगर हाल मुकाम रतनपुर थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज 3-में रहते हैं जिनकी उम्र करीब 20 वर्ष है उनके कब्जे से 50 पैकेट बंटी बबली अवैध शराब साथ ही साथ नरेंद्र पुत्र लालसा निवासी नवनीत सोनौली जनपद महाराजगंज उम्र 28 वर्ष के कब्जे से कुल 90 पैकेट बंटी बबली व केन किंग फिशर बियर रतनपुर देसी शराब भट्टी के बगल में अभियुक्ता अंजलि निगम व सुजीत कौशल के द्वारा दुकान लगाकर इंडिगो
कार जिसका नंबर है यूपी 56 56 88 में रखकर बेच रहे थे जिनको 26 /01/ 2023 को बरामद कर उक्त को गिरफ्तार किया गया जिस तरह से सशस्त्र सीमा बल व पुलिस के जवान अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसते रहते हैं उसी तरह यदि जिले पर बैठी आबकारी विभाग की टीम समय-समय पर भ्रमण करती रहे तो यह परिस्थितियां नहीं आएंगी लेकिन कुंभकरण की नींद सोई रहती है आबकारी विभाग। जिसके चलते सीमा क्षेत्र की तो बात अलग है । लेकिन सूत्रों से जानकारी मिलती है की जिले के बाहर भी नेपाली शराब का खेप पहुंच जाता है इसका मुख्य नतीजा आबकारी विभाग निष्क्रिय दिखता है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम इस प्रकार है।
1. अभियुक्ता अंजली निगम पत्नी धर्मेन्द्र निगम निवासिनी मिठौरा थाना निचलौल व हाल मुकाम ग्राम रतनपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगजं
2. अभियुक्त सुजीत कौशल पुत्र राजेन्द्र कौशल निवासी बैरवा बाजार थाना भवानीगंज जिला सिद्धार्थनगर हाल मुकाम ग्राम रतनपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
3. अभियुक्त नागेन्द्र पुत्र लालसा निवासी ग्राम नउनिया थाना सोनौली कोतवाली जनपद महराजगंज हाल मुकाम ग्राम रतनपुर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह
2.उ0नि0 बृजभान पाण्डेय
3. हे0का0रामविलास यादव
4. हे0का0रामानन्द यादव
5. म0आ0रंजना चौहान
6. म0आ0अनुराधा चौहान हैं। खबरों को देखने के लिए आज का अपराध न्यूज़ देखें।
आज का अपराध न्यूज़ ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्रा की रिपोर्ट।