ज़िला पीलीभीत/गांधी प्रेक्षागृह पर पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश द्वारा सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया तथा जनता को सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की पुस्तक का विमोचन किया गया तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा जनता को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की पुस्तक वितरित की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीलीभीत अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात वीरेंद्र विक्रम, एआरटीओ अमिताभ राय .पीटीओ राकेश मोहन .यातायात निरीक्षक सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
रि/योगेश गुप्ता आज का अपराध व्यूरोचीफ जनपद पीलीभीत