महराजगंज/सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज के कुछ सम्मानित सदस्य ए 0 आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय के सामने अपना चैम्बर बनाकर अपने कार्यों का सम्पादन करते हैं , विगत दिनों चैम्बर बनाए गए भूमि के बावत कुछ विवाद होने की स्थिति में वर्ष 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी , जनपद- महराजगंज से सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल मिला और । जिलाधिकारी , द्वारा महिला थाना की भूमि चिन्हित कर अधिवक्तागण के बैठने हेतु भूमि की पैमाईश , तत्कालीन तहसीलदार ,सदर द्वारा कराकर अधिवक्तागण के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई तथा वाकायदा चैम्बर्स आदि निर्मित हुआ । विगत दिनों वर्तमान उपजिलाधिकारी सदर द्वारा पुन अधिवक्तागण के उक्त चैम्बर्स को उजाड़ने का प्रयास किया गया , जिसपर वार का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक – 24-2-2021 को जिलाधिकारी से मिला , जिसपर जिलाधिकारी द्वारा यथास्थिति बनाये रखने एवं अधिवक्तागण के निर्वाध विधि व्यवसाय हेतु कहा गया । परन्तु पुनः दिनांक – 6-3-2021 को समय करीब 2 बजे दिन में उपजिलाधिकारी सदर द्वारा अपने साथ फोर्स को लेकर जबरियन सभी अधिवक्तागण के चैम्बर्स को उजाडवा दिया गया। तथा अधिवक्तागण को अपने कागजात एवं अन्य सामानों को भी लेने का मौका नहीं दिया गया , अधिवक्तागण द्वारा यह बताने पर उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी से वार्ता हुई है ।कोई नोटिस नही ली गई एवं – अमानवीय तरीके से उक्त कार्य को अन्जाम दिया गया , उपजिलाधिकारी के उक्त कृत्य से अधिवक्तागण का करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है ।एवं तमाम जरूरी कागजात गायब एवं / नष्ट हो गया है। तथा अधिवक्तागण के बैठने की समस्या उत्पन्न हो गयी है । अधिवक्ता गण द्वारा अपने समुचित व्यवस्था की मांग की गई है जिसमें। मौके पर उपस्थित अधिवक्ता गण में वरिष्ठ अधिवक्ता गण जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष अमीन अंसारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार गौड़, कोषाध्यक्ष प्रभुनाथ पटेल, संयुक्त मंत्री दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार त्रिपाठी , दीप कुमार त्रिपाठी एवं सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्रा की रिपोर्ट।