पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा पूर्व में गन्ना पेराई सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में आज एआरटीओ द्वारा ओवर लोडिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बरखेड़ा चीनी मिल के समीप चेकिंग करते हुए बड़े आकार के दो ट्रैक्टर ट्राला को सीज किया गया जो अत्यधिक ओवर लोडिंग व ओवर हाईट के साथ गन्ना भरा होने के कारण कार्यवाही की गई द्धारा तथा ट्राला का आकार अत्यधिक बड़े आकार के होने के कारण ट्रैक्टर ट्राले से दुर्घटना की संभावना रहती है तथा सड़क के काफी हिस्से को कवर करके चलते हैं एवं छोटे वाहनों को निकलने में बहुत दिक्कत होती है, जिसको देखते हुये उचित कार्यवाही की गई।द्धारा बीसलपुर रोड पर स्थित चुर्रा के समीप सघन जांच के दौरान गन्ने से लदे एक ट्रक ओवरलोड के कारण चालान किया गया तथा दो अन्य गन्ना के वाहनों का ओवर हाईट के कारण चालान किया गया द्धारा। किसान ऐसे ट्रालों का प्रयोग न करें जिनके कारण रोड़ पर छोटे वाहनों को चलने में परेशानी का सामना करना पडे़। नियमित संघन अभियान चलाकर ऐसे ट्रालों को प्रतिबन्धित किया जायेगा और साथ ही साथ ओवर लोडिंग व ओवर हाईट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।द्धारा ।
रि. योगेश.गुप्ता आज का अपराध व्यूरोचीफ जनपद पीलीभीत