बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम दसगवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने करीब चार सैकड़ा गरीब वृद्धों और विधवाओं को भीषण ठंड से निजात हेतु कंबल वितरित किए।जिला पंचायत सदस्य रावेंद्र सिंह द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा कि समाज के गरीबों, वृद्धों, विधवाओं और बेसहारों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत और पुण्य कार्य है। इसी युक्ति को चरितार्थ करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने का काम कर रही है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अरविंद सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष, कैलाश शुक्ला चेयरमैन, राम नरेश कुशवाहा प्रधान, कृष्ण पाल, आशीष सिंह, , उमाशंकर, राजेश्वर सिंह, राकेश यादव, रामसेवक कश्यप, सतोष वर्मा, नरेश वर्मा, गयालाल, विनोद गुप्ता, भगवान शंकर शर्मा, भोलानाथ आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव