अलीगढ l उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विकासखंड चडौस की ग्राम पंचायत उमरी के गोवंश आश्रय स्थल पर गौ सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गौवंश के लिए हरे चारा,गुड,पशु आहार दाना भूसा चारे की व्यवस्था की गई ।मोहम्मद राशिद अपर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।पशु प्रसार अधिकारी सतीश कुमार द्वारा चार गोवंश का इलाज किया। दिनेश कुमार ग्राम पंचायत सचिव द्वारा गो आश्रम की सफाई व्यवस्था पानी छिड़काव गोबर खाद आदि का थी प्रकार से निस्तारण किया गया पाया पांच गो सेवक कार्य करते हुए पाए गए कुछ गौशाला में 22 सांड,134 गाय तथा 19 बछड़ों का संरक्षण हो रहा है।
रिपोर्ट अरुण शर्मा
मो 8445338400