गोरखपुर: वली फाउंडेशन ने इस्लामिया इंटर कॉलेज बक्शीपुर में छात्रों को मास्क वितरण किया। जैसा कि गोरखपुर में स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं तो ऐसे में छात्रों को कोरोना के प्रति पुनः शिक्षित एवं जागरूक करना अति आवश्यक है, इसी क्रम में आज वली फाउंडेशन ने इस्लामिया कॉलेज के सैकड़ों छात्रों के बीच मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा। मास्क बांटने के साथ-साथ संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ मेराज हुसैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना एक घातक बीमारी है और उससे बचाव करने की आवश्यकता है उसके प्रति जागरूक रहें ताकि उससे लड़ा जा सके, स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, क्लास में मास्क का प्रयोग करें अपने हाथों को सैनिटाइजर से सेनीटाइज करें और अपने जीवन की रक्षा करें।वाली फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी ने यह सुनिश्चित किया की आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा, गोरखपुर और पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में छात्र और छात्राओं के लिए खास तौर पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा क्योंकि अगामी दिनों में और भी स्कूल खुलेंगे तो बच्चों को कोरोना और अपने स्वास्थ के प्रति शिक्षित करना बहुत आवश्यक है ताकी वह अपना बचाव कर सकें और सुरक्षित रहें।मास्क
वितरण के दौरान वली फाउंडेशन के महासचिव रुपेश रंजन गुप्ता, सचिव डॉ राहुल द्विवेदी, बोर्ड मेंबर जिशान अहमद और बिलाल अहमद, सेक्रेटरी सैयद इकबाल और सैयद फ़ैज़ अहमद भी प्रस्तुत रहे, विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़फर साहब एवं अध्यापक नजमुल हसन, रिजवान उल हक, शाह ज़मा, सैयद मोहम्मद अरबी का धन्यवाद देते हुए वली फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ मेराज हुसैन कहा की हम आभारी हैं कि उन्होंने हमें उनके छात्रों को मास्क वितरण करने लिए बुलाया, और मास्क मुहैया कराने वाली संस्था अमन सिंथेटिक्स का भी आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट/आज का अपराध गोरखपुर