ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास ना मिलने पर ब्लॉक गंज मुरादाबाद का किया घेराव।
उन्नाव तहसील बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशराजपुर बाजेपुर के ग्रामीणों ने जमकर ब्लाक गंज मुरादाबाद में हंगामा किया ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मीरा पति अमित और वीडियो सेक्रेटरी संजू बाबू की मिलीभगत से आवास सूची से नाम हटाने का गंभीर आरोप लगाया।
पूरा मामला ग्राम कुशराजपुर और बाजेपुर का है जहां पर आवास पात्र कई परिवार टूटे-फूटे कच्चे मकानों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन उनको आवास नहीं प्राप्त हुआ है उन्होंने कई बार ग्राम
प्रधान मीरा और वीडियो से आवाज संबंध में बातचीत की लेकिन उनका आवास कई बार आवास सूची में आया भी लेकिन सेक्रेटरी वीडियो और प्रधान का कहना था कि मुझे ₹20000 दे तब जाकर आपको आवास दिया जाएगा। आवास पात्र ग्रामीणों का कहना है हम लोगों ने इतनी बड़ी रकम देने में नाकाम हो गए जिससे हमारा नाम आवास सूची से खत्म कर दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी कहा अगर हमको प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया तो हम जल्द ही जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने के लिए कहूंगा।
रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ जनपद उन्नाव