बांगरमऊ, उन्नाव/कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित ग्राम नसिरापुर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे चार भट्ठा मजदूर घायल हो गए। इनमें एक मजदूर की हालत गंभीर है।हरदोई मार्ग पर स्थित मालिक ब्रिक फील्ड पर काम करने वाले भट्ठा मजदूर गुलाब 35 वर्ष पुत्र जगरूप, फूल चंद्र 40 वर्ष पुत्र कमलेश्वर, प्रेम चंद्र 30 वर्ष पुत्र सिमऊ व चंद्रेश कुमार 25 वर्ष राजकुमार आज दोपहर के समय भोजन सामग्री तथा कपड़ा आदि खरीदने ई-रिक्शा से नगर की बाजार आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। जबकि ई रिक्शा पर बैठे चारों भट्ठा मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने भट्टा मजदूर गुलाब को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव