सिंगाही खीरी/थानाध्यक्ष ने बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुन।
मिशन शक्ति के तहत सिंगाही पब्लक स्कूल में हुआ कार्यक्रम।
सिंगाही खीरी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समूचे जिले में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के कार्यक्रम आयोजन में शुक्रवार को कस्बे के सिंगाही पब्लिक स्कूल में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बालिकाओं को किसी भी खतरे से निपटने के उपाय बताए। साथ ही खतरा महसूस होने पर उन्होंने शासन की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है। पुलिस और सरकार महिलाओं की सच्ची मित्र है। अगर किसी महिला को किसी तरह से कोई प्रताड़ित करता है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे। इस अवसर पर 1090, 1076,1098, 181, 112, 102, और 108 पर कॉल कर सुविधा हासिल करने की भी जानकारी दी गई।महिला पुलिस सख्त नजर रखते हुए इस मिशन के तहत नारी का सम्मान बरकरार रखने की मुहिम चलाती रहेगी। चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मिशन के माध्यम से ऐसे समाज की स्थापना होगी जहाँ नारियां अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। बेटियां अपनी शक्ति को पहचाने और आगे बढे, सफलता हासिलकर समाज मे महिलाएं समाज के लिए एक रोल मॉडल बने ताकि लोग बेटियों के पैदा होने पर खुशी मनाए। सिंगाही पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के कार्यक्रम के दौरान सभासद प्रतिनिधि जोगेंद्र शाक्य, स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव समेत स्कूल के समस्त अध्यापक एवं सैकड़ो बालिकाओं ने भाग लिया।
राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन लखीमपुर खीरी