जनपद फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोड़आ गांव के समीप एक बोलेरो कार से बाइक को मारी गई टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मामला थाना क्षेत्र रसूलपुर का है यीशु पुत्र महेश किसी काम से आस्था बाद के लिए बाइक से जा रहा था कि अचानक से सामने से आ रही एक बोलेरो कार द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में परिजनों को मालूम होने पर उसे हॉस्पिटल ले गए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया युवक को अभी तक होश नहीं आया है।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद