जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र रसूलपुर के ग्राम खंजापुर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी को बिजली कनेक्शन काटने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा यह घटना शुक्रवार की है बिजली कर्मचारी बबलू कुमार संविदा बेस पर दबरई ऑफिस में कार्यरत है यह कर्मचारी कल ग्राम खंजापुर में शिशुपाल सिंह के यहां बिजली कनेक्शन तथा मीटर तथा पैसा ना भरने के कारण बिजली कनेक्शन काटने गया तो वहां पर मौजूद शिशुपाल तथा दो अन्य साथियों ने बबलू की मारपीट की जब बबलू वहां से भागने लगा तो भागते हुए भी पीटा और कपड़े भी फाड़ दिए घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है और पुलिस टीम द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ