जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र मक्खनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एक रेप का आरोपी है तथा दूसरा मारपीट के मामले का आरोपी है थाना क्षेत्र मक्खनपुर के साडू पर ग्राम में दिनेश पुत्र नौबत सिंह ने मारपीट की यह आरोपी मारपीट का दोषी है तथा दूसरा आरोपी थाना क्षेत्र का जो छेड़छाड़ के मामले का दोषी है दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनका मेडिकल कराकर उन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद