उतरौला (बलरामपुर):शुक्रवार को पूरे दिन धुंध व उमस बने रहने के बाद शाम को तेज आंधी के झोंकों के साथ बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश व तेज हवा से मौसम बदल गया। लोगों को ठंड लगने लगी। सड़कों आवागमन बंद हो गया। बरसात से बचने के लिए दूकानों व होटलों में गए। पौना घंटे की तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी हुई लेकिन बादलों की चमक-गरज से किसानों की चिंता बढ़ गई है। हवा व बरसात से गेहूं, सरसों की फसल के प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। किसान खुशीराम, गोवर्धन, नकछेद, सियाराम ने बताया कि तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों की जड़ें कमजोर हो जाएंगी और वे गिर जाएंगे। बरसात से आम व सब्जियों की फसलों को फायदा होगा।
ब्यूरो संतोष गुप्ता जिला बलरामपुर।