जिला फिरोजाबाद सिरसागंज अराव गांव बामई में मैनपुरी से आगरा तेज गति से जा रही वैगनार UP 84 Q 0047 ने एक बाइक सवार को बचाने से डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई वैगनार के पलटते ही गांव के लोग भागे और बैगनार में फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला और उनसे पूछताछ की उन्होंने बताया कि मैं मैनपुरी गोला बाजार का निवासी हूं और मैं आगरा के लिए जा रहा था वही गांव बामई में एक बाइक सवार को बचाने से डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई मौके पर पहुंची अराव चौकी इंचार्ज आलोक कुमार ऑल पुलिस स्टाफ सहित वहां पहुंचे और सवारियों को उपचार के लिए भिजवाया
आज का अपराध न्यूज
ब्लॉक अराव
आजय कांत
96 3482 4361