उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद सुहागनगरी में आज सर्दी का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया। हवा के ठंडे झोंको के साथ उड़ता कोहरे के धुंआ लोगो को ठिठुरने पर विवश कर रहा है वाहन भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे है। इस तरह से सर्दी का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ता नजर आया है।
रिपोर्टर सतीश चंद्र राठौर
आज का अपराध न्यूज़
फिरोजाबाद।
90 12065 619