जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र फरिया में 4 फरवरी को एक पीएसी जवान की हत्या हो गई थी इस घटना की कई दिनों से खोजबीन चल रही थी जिसमें के तीन लोगो के नाम दर्ज थे एसएससी अजय कुमार पांडे द्वारा इस घटना का नए तरीके से खुलासा किया जिसमें पीएसी जवान कन्हैया लाल की मौत का नया मोड़ आया इसमें एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया जो इसी का गांव का निवासी है कड़ी पूछ ताछ के बाद उसने सब अपनी ज़ुबानी बताई।उसने बताया पीएसी जवान कन्हैया लाल हमारी प्रेमिका के पास दिन में बैठा हुआ था जिससे अभियुक्त को गुस्सा आया और रात को सोते समय उसने उसकी हत्या कर दी निर्दोष व्यक्तियों ने तथा उनके परिवार वालों ने एसएसपी अजय कुमार पांडे और उनकी टीम की सराहना की है कि उन्होंने निर्दोष व्यक्तियों को सजा होने से बचाया और दोषी को जेल भेजा इस घटना की चर्चा और सराहना पूरे नगर में हो रही है।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद