उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त टीम एसओजी प्रभारी के साथ मिलकर लूट करने वाले गैंग के चार लुटेरों के साथ बाइक व कुछ अवैध असहला के साथ की गई गिरफ्तारी जिसमें लुटेरे काफी शातिर और प्लानिंग के साथ करते थे लूट विरोध करने पर अवैध असलहा से करते थे फायरिंग और लूट करने के उपरांत पुलिस से बचने के लिए वह आसपास के जनपदों में छुप जाते थे जनपद फिरोजाबाद के साथ-साथ कई अन्य जनपदों की लूट की घटना करने की फिराक थी जिसमें नगला सिंघी प्रभारी के साथ साथ एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह मय पुलिस बल के साथ सूचना मिलने के उपरांत धीरपुरा की तरफ से मुखबिर की सूचना पर आते हुए दो बाइकों पर कुछ लोग दिखाई दिए तो उनकी घेराबंदी करते हुए चार लोगों को दो मोटरसाइकिलऔ पर असलहा सहित पकड़ लिया गया उसके साथ-साथ एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह पुलिस टीम को देख कर भाग गया हिरासत में 4 व्यक्तियों की तलाशी में अवैध असलहा वह हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बाइक पल्सर मोटरसाइकिल बाइक बरामद की गई है पूछने पर बताया है कि वह फतेहाबाद में भी एक सुनार के यहां लूट करने के लिए जा रहे थे सूचना लिखे जाने तक चारों अपराधियों को पुलिस गिरफ्त में लेकर जेल भेजा जा रहा।
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्ट,किशेन्द कुमार
ब्यूरो फिरोजाबाद