*इटावा में एसएसपी आकाश तोमर की टीम को मिली कामायाबी। अंतराज्यीय ऑटो फ्रॉड गैंग का किया गया खुलासा।*
*साल 2016 से पूरे प्रदेश में इस गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है।*
*नागालैण्ड परिवहन विभाग में फ़र्ज़ी तरीके से रजिस्ट्रेशन कर और वहा से एनओसी जारी कर वाहनो को यूपी के कइयों जिलों में चोरी के वाहनो को असली वाहन बना रजिस्टर किया जाता है।*
*41 ऐसे वाहनो को पकड़ा गया है जो पूर्वोत्तर राज्यो से चोरी के वाहनों को एआरटीओ से मिल कर असली बना संचालित करते थे।*
*एक अनुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में करीब 10000 ऐसे वाहन संचालित है जो चोरी के हो सकते है।*
*तीन को किया गया गिरफ्तार किया गया है। इटावा औरैया में तैनात रहे तत्कालीन एआरटीओ की भूमिका ऑटो फ्रॉड गैंग में मानी गयी है।*
*इनकी जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।*
*करीब साढ़े 7 करोड़ के वाहन पकड़े गए है। ऑटो फ्रॉड गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एडीजी ने 1 लाख, आईजी ने 50 हज़ार और 25 हज़ार एसएसपी इटावा ने दिया इनाम।
आज का अपराध न्यूज़
इरफान खान
यूपी हेड,बांगरमऊ उन्नाव।