जिला मैनपुरी के क्रिसयन चौराहे पर वाहनों की भारी चेकिंग हुई तीन तीन सवारी खर्राटे भरते हुए लोगों को पकड़ा और चालान काटा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एसपी के निर्देशानुसार जो लोग बिना हेलमेट के यातायात का उल्लंघन करते हुए पाए गए उन पर कठोर चालान भुगतना पड़ेगा चेकिंग को देखते हुए रोड पर सन्नाटा फैल गया और लोग कतरा कर इधर-उधर निकलने लगे पुलिस कर्मियों ने हिदायत दी बिना हेलमेट ओवरलोड सवारी अगर पकड़े गए तो कठोर सजा दी जाएगी कुछ लोगों ने माफी मांगी और कुछ लोगो के चालान भी काटे गए एसपी ने आदेश किया किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट/डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी