महराजगंज/बताते चलें भारतीय कस्टम कार्यालय सोनौली में उस समय मचा अफारा तफरी जब लखनऊ से आई विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मारा अचानक पहुची डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस लखनऊ टीम ने कस्टम गेट पर ताला लगा दिया, और कार्यालय में रखे कागजातों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। जिससे अंदर ही कई कस्टम एजेंट कैद हो गए। मुख्य कस्टम कार्यालय में बिजलेंस टीम की औचक छापेमारी से क्लिरियन्स वैरियर कार्यालय एवं कस्टम एजेंटों में अफरा तफरी मच गयी
बताते चले कि आज दिनांक 12/03/2021 दोपहर करीब 1:40 बजे के करीब में डीआई लखनऊ टीम ने सोनौली स्थित कस्टम कार्यालय पर पहुंची और मुख्य गेट में ताला लगा कर सील कर दिया, अंदर कार्य करा रहे एजेंट अंदर ही कैद हो गए, डीआई टीम ने अंदर प्रवेश करते ही रजिस्टर व अन्य कागजातों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया, डीआई लखनऊ के आने व छापेमारी की खबर से कई कस्टम एजेंटो ने अपने -अपने कार्यालयों में तालाबंदी कर फरार हो गए। कस्टम प्रांगण में सन्नाटा छा गया।
विजिलेंस टीम ने अंदर मौजूद एजेंटो से पूछताछ की व उनके पास कितने पैसे है,। क्या क्या कागजात है किन कारणों से अंदर आये है जैसे सवाल पूछा व अपने पास लिखित तौर पर रजिस्टर में दर्ज कर लिया
विजिलेंस टीम ने करीब 3 घण्टे से अधिक समय तक कस्टम कार्यालय में गहनता से प्रपत्रों की जांच की, विजिलेंस टीम ने क्लिरियन्स वैरियर कार्यालय से भी रजिस्टर लेकर पिछले 10 दिनों में कितना ट्रक कोयला नेपाल भेजा गया रजिस्टर द्वारा इस पर भी जानकारी ली।विजिलेंस विभाग की लखनऊ टीम 3 घण्टे लगातार कस्टम कार्यालय के अंदर रह कर गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की व करीब 5:10 बजे टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्रा की रिपोर्ट।