जिला फिरोजाबाद थाना सिरसागंज की घटना कल रात 9:15 बजे सिरसागंज मंडी लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा लाल सिंह सन ऑफ अमित पाल सिंह उम्र 35 साल मंडी में हरी मिर्च लेकर गया था उधर से लौटते वक्त सोतरा चौराहे फुल क्रॉस करते ही ट्रक और टेंपू से भारी भिड़ंत होने से लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई अन्य तीन लोग घायल होकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया गांव गढ़िया दीनानाथ थाना बरनाहल का निवासी है गांव में अफरा-तफरी का माहौल है घर पर चीख-पुकार पड़ी हुई है रात 9:00 बजे डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया रात 9:00 बजे के बाद उसका दाह संस्कार किया गया।
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला मैनपुरी।