महराजगंज:जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ,एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कोविड 19 तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना घुघुली, एवं श्यामदेउरवा ,परिसर में घुघुली पुलिस एवं श्यामदेउरवा पुलिस के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में समीक्षा करते हुए अपराधों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा लंबित विवेचनओं को अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए ।आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थाने स्तर पर लंबित सभी प्रकार के विवाद व अन्य गंभीर मामलों की ग्राम वार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करावें साथ ही साथ गैंगस्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए, थाना क्षेत्र में चुनावों में शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।जनपद में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं बिक्री करने वालों तथा जुआरियों एवं अन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए कानून एवं शांति व्यवस्था के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित सभी प्रकार के अपराधों में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने की निर्देश दिए।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की रिपोर्ट।