ज़िला लखीमपुर खीरी/निघासन तहसील के ग्राम पंचायत दरेरी के अंतर्गत आने वाले गांव निबियापुरवा में लगी भीषण आग से पांच घर जलकर राख आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर ग्रामीणों की मदद से जब तक की आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही आग की लपटों से घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जहां पूरा मामला निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव निबिया पुरवा का है।
रिपोर्टर राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन