जिला मैनपुरी के ग्राम नाका मैं शॉर्ट सर्किट से आग लगने से काफी नुकसान हुआ है उसमें गल्ला ब भूसा भी जलकर खाक हो गया है और उसकी बंधी हुई भैंस तड़प तड़प कर वो भी जलकर राख हो गई राम प्रकाश शर्मा सन ऑफ किशोरी लाल की भैंस झोपड़ी में बंधी हुई थी सूचना पाते ही पशु चिकित्सक आदेश कुमार और लेखपाल शैलेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी