जनपद फिरोजाबाद के नगर क्षेत्र में सिरसागंज में बिजली के डिवीजन ऑफिस में जमा करता को फर्जी रसीद थमा दी गई बताते चलें नगला निवरी निवासी अनिरुद्ध कुमार अपना बिजली का बिल समाधान योजना के तहत जमा करने आए थे उन्होंने एक संविदा कर्मी को बिजली का बिल संशोधन करने के लिए और उसे जमा करने के लिए पैसे दिए यह संविदा कर्मी बिजली का बिल तथा पैसे लेकर अंदर ऑफिस में गया और 10 मिनट में एक फर्जी रसीद लेकर आया और उन्हें थमा दी इतनी जल्दी जमा होने की वजह से अनिरुद्ध कुमार को कुछ शक हुआ तो उन्होंने कंप्यूटर ऑफिस में जाकर अपने बिजली के बिल को दिखाया जहां कि यह बिल जमा ही नहीं हुआ था तो फिर अनिरुद्ध कुमार ने अपने गांव के कुछ लोगों को बुलाया और वहां हंगामा किया और उस संविदा कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक्सईएन से मिले और उसकी शिकायत की एक्सईएन साहब ने उसके विरुद्ध कार्रवाई करने का पूरा आश्वासन दिया है।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद