लखीमपुर खीरी सिंगाही-नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के अन्तर्गत आने वाले निघासन सिंगाही रोड पर स्थिति नवीन पेट्रोल पंम्प अन्नपूर्णा फिल्डिंग स्टेशन का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्य अतिथि डा०धर्मेंद्र पाण्डे(तहसीलदार निघासन) और उत्तम मिश्र (चेयरमैन सिंगाही)ने किया जिसमे वेद मंत्रोउच्चारण के साथ पं०सुरेश द्विवेदी ने देव,पूजन आदि कराकर प्रारंभ कराया । जिसमे .जोगेन्द्र शाक्य, इतवारी शाक्य, वाजिद अली,महेश सिह, जय सिंह,लालता गुप्ता,कमल जायसवाल, दिनेश सिंह,शालिकराम मिश्रा, मिथलेश कुमार आदि सभी अतिथि बन्धु उपस्थित रहे ।
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्ट जुम्मन अली
निघासन खीरी