उन्नाव:क्षेत्र के कुल 8 गांवों में स्थित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में शौचालय जीर्णशीर्ण स्थिति में हैं। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कटियार ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर स्कूलों के शौचालय दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
खंड शिक्षा अधिकारी कटियार द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित पत्र के अनुसार क्षेत्र के कटरी गदनपुर आहार, जगटापुर, धन्ना पुरवा कटरी, जामड़, कन्हई खेड़ा, फरीदपुर कट्टर व डहन सहित कुल 8 गांवों में स्थित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शौचालय ध्वस्त हैं। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं लघु शंका हेतु खेतों में जाने को मजबूर है। कटियार ने डीपीआरओ से ग्राम निधि के धन के जरिए विद्यालयों के शौचालय जल्द दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव