उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद जैसे जैसे सर्दी व कोहरे का असर सुहागनगरी में बढ़ रहा है वैसे ही चोरों के हौंसले भी बुलंद होते जा रहे हैं। बीती देर रात भी चोरों ने थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी रोड स्थित बजरंग मार्केट की कई दुकानों के ताले चटकाये हैं जिसकी जानकारी जैसे ही आज सुबह आसपास के लोगों को हुई तो हड़कम्प मच गया। सूचना उक्त दुकान स्वामियों को दी गयी।
वहीं दुकान मालिकानों ने थाना पुलिस को सूचना देकर स्वयं मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की जानकारी होने पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गये फिलहाल सीओ सिटी पुलिस टीम संग मौका मुआयना कर रहे हैं। फिलहाल यह बड़ी बात है कि चोर एक के बाद एक कई दुकानों के ताले चटकाते रहे और किसी को कोई भनक नहीं लगी। बीते दो दिन पूर्व भी थाना उत्तर क्षेत्र चौबे जी का बाग पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह चोर शहर में सक्रिय हैं। वहीं इन घटनाओं को लेकर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा सहित कई पदाधिकारी भी पहुंच गये वहीं सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने बताया कि बजरंग मार्केट में चोरी हुई है तीन दुकानों में, इसको लेकर मौका मुआयना किया गया, चार दुकानों के ताले चटकाये हैं, इसमें मुकदमा दर्ज हो रहा है आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, केस का अनावरण किया जाएगा।
रिपोर्टर सतीश चंद्र राठौर
आज का अपराध न्यूज़
जिला फिरोजाबाद
90 12065 619