ज़िला खीरी/सिंगाही। नगर पंचायत सिंगाही में सफाई कर्मचारियों को ठंडक से बचने के लिए ट्रेक सूट का वितरण किया गया।नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को सर्दी से बचाने के लिए ट्रैक सूट वितरण किया और साथ ही साथ बताया कि हमारे नगर पंचायत के कर्मचारी सुबह सफाई के लिए निकलते हैं ठंड का मौसम रहता। इसलिए नगर पंचायत की ओर से सफाई कर्मियों को ट्रैक सूट वितरण किया । स्वच्छता का संदेश आदर्श नगर पंचायत सिंगाही के आस-पास क्षेत्र तक पहुंच सके। सभी सफाई कर्मियों को ट्रैक सूट देकर कहा कि प्लास्टिक मुक्त का प्रचार भी करें ।नगर पंचायत के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्र ने कहा कि कर्मचारियों को हर सुविधा मुहैया कराना हमारा कर्तव्य बनता है। सभी सफाई कर्मचारी ही भारत के स्वच्छता अभियान के अगुवा हैं। इन्हीं के बल बूते हम स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। इन कर्मचारियों के लिए जो भी सुविधाएं होंगी वह उन्हें जरुर दी जाएंगी।इस मौके अधिशाषी अधिकारी अवधेश मिश्र सभासद प्रतिनिधि उमाकांत कटियार, गिरिजेश कुमार ठठेर,शिशिर गुप्ता,जोगेन्द्र शाक्य,महेश सिंह,वाजिद हुसैन,मज्जन खां, दीपक सक्सेना,इतवारी,लिपिक अखिलेश अवस्थी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
राजेश राजपूत /पवन कश्यप निघासन खीरी