उतरौला बलरामपुर नारी सशक्तीकरण अभियान के तहत सुनीता सिंह को एक दिन के लिए कोतवाली के प्रभारी के रूप में काम करने का मौका मिला। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा को लगभग 12 बजे प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय ने शुभकामना के साथ अपनी कुर्सी सौंपी। कुर्सी पर बैठते ही जीडी का निरीक्षण किया। महिला हेल्पलाइन पर तैनात महिला आरक्षियों का परिचय लेने के बाद हेल्पलाइन में आई शिकायतों की पंजिका का भी निरीक्षण किया। कस्बा चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने छुट्टी के लिए अपना प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर सांकेतिक निरीक्षक ने कहा कि अभी क्षेत्र में कोरोना का वैक्सीनेशन चल रहा है इसलिए दो दिन बाद उनके प्रार्थना पत्र पर विचार किया जाएगा। भैरमपुर की एक महिला अपने व पुत्रियों के साथ हुई बदसलूकी का आरोप लगाया था। इस पर आरोपी को हवालात में डालने व उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश बीट उपनिरीक्षक अमरजीत यादव को दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट/संतोष कुमार गुप्ता जिला बलरामपुर