पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवशिष्ट प्रबधंन के सबंध में नगर पालिका व नगर पंचायतों में सूखा व गीला कूडा अलग अलग निस्तारण करने के सबंध मेें निर्देशित करते हुए अनुपालन कराने के सबंध में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को निर्देशित किया गया तथा सभी पालिकाओं व नगर पंचायतों में एमआरएफ निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बायो मेडिकल वेस्ट के सबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा जो अस्पताल पंजीकृत नही हैं, उनको नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया तथा निरीक्षणों की संख्या बढाने के निर्देश दिये गये इस सबंध में डीएफओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण सबंधी दिशा निर्देशों के साथ पत्र प्रेषित कर उनके द्वारा भी जांच कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रयोग को रोकने हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को सघन निरीक्षण करने के साथ साथ जन जागरूकता कराते हुए आम जनमानस को घर के बने थैले के प्रयोग को बढावा देने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक में ई वेस्ट के सबंध में क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ई वेस्ट निस्तारण हेतु सेन्टर की स्थापना शीघ्र की जायेगी। देवहा नदी में गिरने वाले गन्दे नाले को रोकने के सबंध में एसटीपी ड्रेन कन्ट्रोल यूनिट बनाये जाने के सबंध में आवश्यक कार्यवाही एवं दिशा निर्देश क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में संचालित बायो कम्पोस्ट फिट का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टाईगर रिजर्व को बाघो की संख्या दोगुनी करने के सबंध मे यूएन द्वारा प्रदान किये गये अन्र्तराष्ट्रीय पुरस्कार के सबंध मंे समिति द्वारा पूर्व व वर्तमान मे तैनात अधिकारियों के कार्यो की सराहना की गई। बैठक में प्लाई ब्रिक्स के प्रयेाग के सबंध में भी दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा ई-रिक्शा के सबंध में एआरटीओ को निर्देशित किया कि जो अपना पंजीकरण इस माह तक नही कराते हैं दिसम्बर माह मे अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में डीएफओ टाईगर रिजर्व, डीएफओ सामाजिक वानिकी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त, एआरटीओ, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रि. योगेश गुप्ता आज का अपराध व्यूरोचीफ जनपद पीलीभीत