ज़िला मैनपुरी/महिलाओं के उत्थान एवं सामाजिक न्याय की दिशा में महिला हेल्प डेस्क सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सराहनीय कदम–इं. राही मंगलवार को थाना दन्नाहार में महिला हेल्प डेस्क कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं संवेदना फाउंडेशन के प्रमुख इं.धर्मवीर सिंह राही ने मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थिति जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये !कार्यालय का उदघाटन पॉलिटेक्निक की छात्रा कु.विजेता दुबे द्वारा किया गया इस अवसर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी अविनाश पांडे प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेयी, पूर्व प्रधान लालता प्रसाद यादव,रामवीर सिंह प्रधान नौनेर, बलराम यादव प्रधान, अनिल दीक्षित,सरमन सिंह, देवकुमार दुबे, मनोज चौबे, श्रीमती संजू , सीमा,दयावती, गिरजा देवी, बिमलेश कुमारी आदि उपस्थिति रही!
रिपोर्टर अमित कौशिक
आज का अपराध न्यूज़
मंडल प्रभारी आगरा
9359816032