जिला मैनपुरी के ब्लॉक घिरोर में कई सालों से बंद पड़ा सरकारी रोडवेज बस अड्डा अनेकों शराबी द्वारा संचालित हो रहा है जगह-जगह के शराबी आकर दारू पीते हैं और गंदगी से अड्डा खंडहर बना हुआ है वहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है न कोई सफाई कर्मी आता है लोगों का कहना है अड्डा याद चालू हो जाए तो क्षेत्रवासियों को भारी सुविधा उपलब्ध होगी क्षेत्रवासियों को गुजारिश है इस सफाई अभियान चलाकर अड्डे को सुचारु रुप से चालू किया जा
रिपोर्टर,सुमित कुमार संवाददाता घिरोर