दिल्ली/दिनांक 26/12/2020 को प्रयास ने अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें हिन्दुस्तान के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपना योगदान दिया सभी सदस्यों ने आपने अपने राज्य में चल रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर लोगो का उत्साह बढ़ाया प्रयास टीम द्वारा जल्द से जल्द वृद्ध आश्रम गाजियाबाद में बनाए जाने पर चर्चा की संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी और अपना योगदान देने का भरोसा दिया , इस मौके पर प्रदीप चतुर्वेदी सहायक संस्थापक, शशांक यादव राष्ट्रीय संयुक्त सचिव , राजन पंडित राष्ट्रीय विशिष्ठ सचिव, राष्ट्रीय विधि अधिकारी अश्वनी श्रीवास्तव, मुकेश मंडल सचिव दिल्ली , श्रावणी कामत राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी, सुमित सचिव हरियाणा,प्रतिमा सचिव ओडिशा, जादव रॉय ,संदीप सिंह, आशीष ,कवि सचिन,गार्गी गंगवार,वाजमं प्रभारी जतायूलेमा,सौम्य मिश्रा, आलोक शर्मा ,हिमांशु रावत,पूनम ,रिया,ज्योति,
सभी का स्वागत राष्ट्रीय सचिव रितु सिंह ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शर्मा संस्थापक प्रयास एन जी ओ ने किया तथा उन्होंने समस्त को अपने अपने राज्य में सदस्यता अभियान शुरू करने का प्रण लिया एवम् फरवरी माह में सभी लोगो को एक जगह एकत्र करने का भी प्रस्ताव सहायक संथपक द्वारा दिया गया सभी ने इस की दिल से स्वागत किया और उनको धन्यवाद दिया कैंप का प्रस्तावित स्थान गोवा, मनाली,ऋषिकेश,वाराणसी, है समस्त सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोनावरियर्स को सम्मानित करने का कार्य किया जाना भी सुनिश्चित किया गया जिससे कोरोना वॉरियर्स का उत्साह वर्धन हो सके संचालन प्रदीप चतुर्वेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मुकेश मण्डल ने किया।
आज का अपराध न्यूज़