उतरौला (बलरामपुर) प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न एवं हत्या के विरोध में उ०प्र०बार कौंसिल के निर्देश पर अधिवक्ताओं ने न्याययिक कार्य से विरत होकर मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला को सौंपा।दिए गए पत्र में कहा कि जनपद एटा के अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाय, और घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। वहीं अधिवक्ता के परिवार पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए, प्रदेश में वकीलों की सुरक्षा हेतु कानून लागू किया जाए।इस मौके पर बार एसोसिएशन महामंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ चौधरी, मारकंडे मिश्रा पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा पूर्व महामंत्री इजहरुल हसन पूर्व महामंत्री,पहलाद यादव,अखिलेश यादव,वैभव चतुर्वेदी, मुस्तफा हुसैन, दीपक गुप्ता, विजय जायसवाल,मो मुस्लिम खा, आनंदेश्वर प्रसाद,निजामुद्दीन अंसारी,आशीष कसौधन, सुनील तिवारी,सर्वेस जायसवाल,शहबाज, फजल,विनय श्रीवास्तव, सन्तराम वर्मा,अजित मोर्या,आदि अधिवक्ता मौजूद रहे/
ब्यूरो/ संतोष कुमार गुप्ता जिला बलरामपुर