बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया गड़तन्त्र दिवस, छब्बीस जनवरी का ,पर्व । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबन्धक अवध विहारी चौधरी जी,मां सरस्वती जी को माल्यार्पण किया,व दीप जलाया नमन किया तो वहीं अपने पिताजी व पुर्व प्रबन्धक इन्दर प्रसाद चौधरी जी के मुर्ति पर माल्यार्पण किया व नमन किया साथ में वर्त़़मान प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव जी मौजूद रहे उसके बाद झन्डा रोहण किया जिसमें विद्मलय के सभी अध्यापक गंण मौजूद रहे जिसमें गीरिश सिंह जी शतीस पासवान जी ,श्रवण वर्मा, पी टी आई शुक्ला जी, तिवारी जी,साथ ही साथ रिटायर्ड अध्यापकों में मुख्य रुप से पूर्व प्रधानाचार्य व अध्यापक विंध्याचल मिश्र, बुद्धदेव शुक्ला जी, योगेंद्र तिवारी जी अध्यापक गौंड जी आदि अध्यापक गंण एवं। सभी चपरासी बन्धु मौजूद रहे।। मुख्य रुप से विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव जी, काफी निष्ठावान , जिन्होंने गणतन्त्र दिवस को लेकर विद्यालय में पहले से सभी तैयारियां पुरी करवायी थी जो काफी मनमोहक एवं सुन्दर दिखा। आईए दिखाते हैं एक सुंदर दृश्य।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की खास रिपोर्ट।