लखीमपुर खीरी/विगत माह थाना सिंगाही क्षेत्रान्तर्गत वन विभाग व एसएसबी की टीम द्वारा बाघ की खाल सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन में अभियुक्तों से लाभप्रद जानकारी व सूचना एकत्रित कर टीमों का गठन कर वन माफिया/वन्य जीव तस्कर के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम में आज दिनांक 03.03.21 को थाना सिंगाही पुलिस, अपराध शाखा व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना सिंगाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरद्वाही से मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से बाघ की 20 हड्डियां व अवैध शस्त्र कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरूद्ध पूर्व से भारतीय दण्ड संहिता व वन संरक्षण अधिनियम के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 54/21 धारा 147/148/149/307 भादवि व 9/51/44(1)/48(1) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972
मु0अ0सं0 55/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 56/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.दिलीप पुत्र टीकाराम
2.गुड्डू पुत्र नौखे
3.टीकाराम पुत्र स्वर्गीय पोथी
4.इतवारी पुत्र बालकराम
5.मन्जीत पुत्र हरद्वारी सर्व निवासीगण ग्राम तकियापुरवा थाना तिकुनिया जनपद खीरी
बरामदगी का विवरण-
1.बाघ की 20 हड्डियां
2.02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 प्रदीप सिंह (थानाध्यक्ष सिंगाही)
2. उ0नि0 बाबूराम
3. उ0नि0 अनिल सिंह (अपराध शाखा)
4. उ0नि0 शिव कुमार (अपराध शाखा)
5. का0 योगेश कुमार
6. का0 सुशील
7. का0 हरीकेश
8. का0 देवेन्द्र
9. चन्द्रभाल (क्षेत्रीय वनाधिकारी बेलरायां रेन्ज)
10. मनोज कुमार (उप क्षेत्रीय वनाधिकारी)
11. जगदीश प्रसाद (वन उ0नि0)
12. अरविन्द चौरसिया (वन रक्षक)
13. विरेन्द्र प्रताप (वन जीव रक्षक)
राजेश राजपूत तहसील संवाददाता निघासन खीरी