ज़िला मैनपुरी/16 जनवरी को युवक से हुई लूट का खुलासा आपको बता दें कि पूरा मामला रेलवे स्टेशन मैनपुरी का है रथ भानपुर निवासी राजू पुत्र श्री कृष्ण 16 जनवरी को रेलवे स्टेशन के बाहर अपने गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी वहां वाइट रंग की इनोवा कार आई जिसमें बैठे चार बदमाशों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया करें चौराहे जाकर उससे ₹90000 की नकदी लूट ली और उसको वही डाल दिया जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं मुखबिर की सूचना से आज सिंहपुर नहर नहर पर बदमाशों से मुठभेड़ कर 3 राउंड फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को मौके से दबोच लिया बाकी लोग फरार हो गए दो व्यक्त दिलीपपुर चटनी नहर की तरफ जंगल की तरफ भाग गए हैं पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र मातादीन निवासी नगला मुरारी थाना जसराना बताया है वहीं दूसरी व्यक्ति ने अजीत कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला लोदीपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद वही पूछताछ में पता लगा है कि भागे जाने वाला व्यक्ति का नाम करूं और शांति स्वरूप पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी सहजनपुर थाना सुकाबाद जनपद फिरोजाबाद जिनके पास से दो तमंचे और लूटी गई धनराशि ₹50000 बरामद हुए हैं लूटी हुई घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने सफलता हासिल करने वाली टीम में सुदामा लाल एसआई चंद्रप्रकाश ऐसा ही सोनवीर सिंह प्रकाश वीर सिंह अक्षय कुमार रामविलास एसओजी प्रभारी आरसी एसओजी इंचार्ज रविंद्र कुमार मनोहर सिंह चंचल कुमार रवि कुमार आदि लोग शामिल रहे हैं
रिपोर्टर अमित कौशिक
आज का अपराध न्यूज़
मंडल प्रभारी आगरा
9359816032