जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र के को वाद के मुस्तफाबाद रोड स्थित पुरातन स्कूल के पास से पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को पकड़ा देर रात मुखबिर की दी हुई सूचना के अनुसार बताया गया के एक वांछित अपराधी मुस्तफाबाद रोड पर खड़ा हुआ है तत्काल पुलिस ने एक्शन लेते हुए और सब वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक ने बताया इस वांछित अपराधी का नाम सुरजीत पुत्र चरण सिंह निवासी मुस्तफाबाद रोड है इससे एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं थाना प्रभारी ने एसआई मोहम्मद खालिद तथा आरक्षी को इस वांछित अपराधी को पकड़ने के उपलक्ष में बधाई दी
रिपोर्टर
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद